धरना प्रदर्शन के बजाय पीड़ितों की सुध ले कांग्रेस – भाजपा अध्यक्ष कौशिक
देहरादून : भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस जितनी ऊर्जा धरना प्रदर्शन में लगा रही है,उतनी वह जनता के बीच जाकर सेवा भाव में लगाती तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि यह वक़्त राजनीति के लिए मुद्दे तलाशने का नहीं,बल्कि इस समय पीड़ितों के साथ चलने का है और इसमें विपक्ष अधिकतर गायब ही है। इस समय प्राथमिकता आलोचना नहीं,बल्कि आगे आकर सम्स्याओ का हल करने और सरकार तथा सरकारी एजेंसी के साथ राहत पहुचाने में मदद करने का है।
प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि राजनीति के लिए आगे भी वक़्त आएगा,लेकिन अभी कोरोना से लड़ना है। भाजपा संगठन पूरी ताकत से लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए हर तरह से लगा है और कांग्रेस को भी संकट के समय संयम रखने की आवश्यक्ता है।