April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

पहाड़ों की रानी में आया भूकंप, अंग्रेजो के जमाने के भवनों में रह रहे लोगों के बीच दहशत का माहौल।

मसूरी : भूकंप के झटकों ने एक बार फिर पहाङो की रानी मसूरी वासियों को हिलाकर रख दिया,अंग्रेजो के जमाने के बहुमंजिला भवनों में रह रहे लोगों में भूकंप के झटके आने के बाद दहशत का माहौल बना है। वहीं शहर के मालरोङ में एक भवन में भूकंप के झटके आने के बाद हल्की दरार आ गई। भूकंप के झटके आने के बाद लंढौर वासियों में डर भय का माहौल बना है।

मसूरी के लंढौर में अंग्रेजो के जमाने के कई दर्जन भवन ऐसे है जो खतरनाक स्थिति में है और इन भवनों में आज भी लोग निवास कर रहे,एमडीडीए के कङे कायदे कानून के चलते लोग अपना नया भवन नही बना पा रहे, जिससे लोग अंग्रेजो के जमाने के भवनों में रहने को विवश है। लंढौर निवासी उपेन्द्र पंवार ने बताया कि एक बार फिर भूकंप के झटके से लंढौरवासियों के मन में दहशत का माहौल बना है,कहा जिस तरह आए दिन आ रहे भूकंप के झटके आ रहे है उससे मन में डर बना रहता है ,कहा भूकंप के झटके थोङा तेज आ गए तो मसूरी के लंढौर बाजार को बङा खतरा पैदा हो सकता है, कहा जब भी भूकंप के झटके आते है दिल की धङकने तेज हो जाती है,कहा लंढौर में अंग्रेजो के जमाने के कई भवन है जिनमें आज भी लोग मजबूरी में रह रहे,कहा भवन स्वामियों को भवन में बनाने के लिए नियमों में सरलीकरण करके निस्तारणीकरण की प्रक्रिया अपनानी चाहिए,कहा मसूरी में पूर्व में कई विभागों की एक संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया था लेकिन उसके बाद निरीक्षण रिर्पोट का क्या हुआ किसी को जानकारी नही है। लंढौर निवासी संदीप अग्रवाल ने बताया कि भूकंप के झटकों ने एक बार फिर लंढौरवासियों को डरा दिया,कहा जिस तरह से भूकंप के झटके आ रहे है उससे लंढौर वासियों के मन में डर और बढ रहा। कहा लंढौर बाजार में अंग्रेजो के जमाने के छह से सात मंजिला भवन बने है और अधिकांश भवन खतरनाक स्थिति में है,कहा लंढौर में अंग्रेजो के जमाने के भवनों के नवनिर्माण के लिए एमडीडीए को नियमों में छूट देनी चाहिए। लंढौर निवासी तनमीत खालसा,मनोज अग्रवाल कहते है कि लंढौर को बचाने के लिए शासन प्रशासन को ठोस निर्णय लेना चाहिए, कहा लंढौर में भूकंप के झटके आते ही मन में डर और भय का माहौल बन जाता है । नगर पालिका ईओ राजेश नैथानी ने बताया कि मसूरी शहर में 69 भवन गिरासू स्थिति में है और भवन स्वामियों को भवन खाली करने के लिए नोटिस दिया गया,कहा लंढौर के 10 भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया,कहा भवनों की स्थिति बेहद चिंताजनक है,कहा खतरनाक भवनों में आज भी लोग निवास कर रहे जो चिंताजनक है। कहा शहर में 2015 से लेकर 2022 तक 69 भवन स्वामियों को भवन को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया। एमडीडीए के संयुक्त सचिव नंदन कुमार ने बताया कि जी्र्ण शी्र्ण पूराने भवनों के नव निर्माण को लेकर प्राधिकरण के बायलाँज की समीक्षा की जायेगी कि क्या नियमों में कोई छूट दी जा सकती है।