विधायक जोशी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती संग निर्धनों को कोट वितरित किये।
1 min readदेहरादून : बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में आश्रमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती संग निर्धन व्यक्तियों को कोट वितरित किये। विधायक जोशी देर शाम परमार्थ निकेतन पहुंचे थे।
विधायक जोशी ने कहा कि स्वामी जी द्वारा लगातार जनहित के कार्य किये जा रहे हैं। वह गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को बनाये रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होनें कहा कि देश-विदेश के लोग मां गंगा की अविरलता को निहारने के लिए ऋषिकेश आते हैं। विधायक जोशी ने कहा कि बढ़ती ठड़ के मद्देजर जल्द ही मसूरी में भी कम्बल वितरण किया जाऐगा।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेन्द्र पंत, आरके अग्रवाल, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे।