युवा दिलों की धड़कन मनोज सागर नये साल पर नॉन स्टॉप से करेंगे धमाल।
देहरादून : जौनसार के जाने माने युवा दिलों की धड़कन लोक गायक मनोज सागर नये साल पर अपनी पहली नॉन स्टॉप एलबम संगीत प्रेमियों के लिए लांच कर रहे हैं। इस एलबम में एक से बढ़कर एक गीतों को शामिल किया गया है जो श्रोताओं को पंसद आयेगे।
मसूरी में एक मुलाकात में युवा गायक मनोज सागर ने कहा कि उन्होंने संगीत के क्षेत्र में वर्ष 2008 में काम शुरू किया व अनेक जौनसारी हिट गीत दिए। जिसमें घुटा सिमानिया भांग भोरा, चुन्नू भैजी, चिडिंया की बाती रा, फूल फुलियारो, आदि ने पूरे जौनसार, जौनपुर रंवाई व हिमाचल मंे धूम मचाई उसके अलावा उन्होंने अभी तक दो सौ से अधिक गाने गाये हैं, तथा 250 से अधिक स्टेज शो किए हैं। और अब इसी कड़ी में शीघ्र संगीत प्रेमियों की दिलों की धड़कन बढ़ाने नॉन स्टॉप ट्रैक आ रहा है जो नये साल में धमाल मचायेगा। उन्होंने बताया कि उनकी संगीत साधना में मेरे परिवार का भरपूर सहयोग मिला है और मेरी कामयाबी के पीछे मेरी पत्नी डा. दीपिका वर्मा का बहुत बड़ा सहयोग मिला है जो कदम कदम पर मेरे को सहयोग करती रही है। इस नये नॉन स्टॉप एलबम में सात गाने होगे जो कि सोलह या सत्रह मिनट का होगा। सभी गाने श्रोताओं को थिरकने को मजबूर करेंगे। संगीत प्रेमी अभी से नॉन स्टॉप नाटी गीतों की प्रतीक्षा बेसब्री से कर रहे हैं उन्हें भी उम्मीद है कि ये एलबम संगीत प्रेमियों को पसंद आयेगा। मनोज सागर के गीत जौनसार, रंवाई, जौनपुर व हिमाचल के अलावा पूरे उत्तराखंड में बड़े चाव से सुने जाते हैं उनके गानों में जहां मनोरंजन होता है वहीं संदेश भी होता है। जो कि समाज को दिशा देने का कार्य भी करता है।