May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

सरकार को जगाने के लिए युवा कांग्रेस ने मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

मसूरी : मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही मंहगाई व बेरोजगारी के मुददे पर शहीद स्थल में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया व प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का कार्य किया।

बड़ी संख्या में मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के सदस्य शहीद स्थल पर एकत्र हुए व लगातार बढती मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ धरना व प्रदर्शन किया। वहीं केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मसूरी विधानसभा अध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में पूछता है उत्तराखंड मुहिम बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के मुददे पर चला रहा है जिसके तहत यहाँ शहीद स्थल पर धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवा कांग्रेस भाजपा की प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश सबसे अधिक बेरोजगारी है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि दो करोड़ को रोजगार देंगे, लेकिन आज 28 करोड़ का रोजगार छिन चुका है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।  वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाओ लेकिन उसके बाद क्या हुआ सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि यही बेरोजगार युवा, महिलाएं व किसान वर्ष 2022 में प्रदेश सरकार व 2024 में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। इस मौके पर मौजूद पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिह गुनसोला ने कहा कि सरकार को जिम्मेदार व जवाबदेही होना चाहिए लेकिन आज प्रदेश व केंद्र सरकार न जिम्मेदारी और न ही जवाबदेही से कार्य कर रही है। देश में हर व्यक्ति परेशान है अब जनता समझ चुकी है और आगे होने वाले चुनावों में उनको सबक सिखायेगी। इस मौके पर मेघ सिह कंडारी, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष महेश चंद, पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता, जगपाल गुसांई, कामिल, राजेश सजवाण, देव प्रकाश, विरेंद्र थापा, राजपाल भंडारी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *