समाजसेवी सोबत राणा की मेहन रंग लायी अब प्रतिकर मिलेगा कास्तकारों 841921लाख।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखडं नौगांव के चोपड़ा मोटर मार्ग का प्रतिकर लंबे समय से लंबित था उसे शासन के द्वारा प्रतिकर देने की स्वीकृति मिल गयी है यह श्रेय समाजसेवी सोबत राणा को जाता बतादें कि मामले को लेकर सोबत डीएम से लेकर सीएम तक पत्राचार को लेकर दौड़ लगायी जिसमें सोबत को सफलता मिली सोबत राणा ने मामले को लेकर शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग बड़कोट का धन्यवाद किया सोबत बतातें हैं कि फैलें लो0नि0वि0 बंडकोट का जिनके द्वारा मुझे पत्रांक संख्या उपलब्ध कराई पत्रांक संख्या के द्वारा फाइलों को ढूंढ़ने में बहुत मदद हुई है (1)जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत कसलाना चोपड़ा मोटर मार्ग भूमि अर्जन तथा वृक्षों की क्षतिपूर्ति भुकतान
स्वीकृति लागत (841921 )
(2) गातु से केवलगांव मताड़ी होते हुए खिर्मू मोटर मार्ग का निर्माण स्वीकृति लागत (2000000)
(3)फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक मोटर मार्ग भूमि अर्जन तथा वृक्षों की क्षतिपूर्ति भुकतान स्वीकृति लागत(216476)
(4) नौगांव ब्लाक के कुड़ कोटला में मोटर मार्ग किमी (2) पर कुड़ खडड पर (50)मी स्पान स्टील ट्रस्ट सेतु के प्रतिकर भुगतान स्वीकृति लागत(50269)
कुल स्वीकृति लागत( 3,108,666)
जनपद के कास्तकारों को इस स्वीकृति से बहुत लाभ पंहुचेगा क्योंकि लोग प्रतिकर को लेकर लंबे समय से विभागों के चक्कर काट रहे थे सोबत राणा सहित ऐसे तमाम समाजसेवी आज अपने क्षेत्रों के लिये बधाई के हकदार है और होने भी चाहिए।