चिन्यालीसौड़ वैक्सीन सेंटंरो में वैक्सीन कोटा बढाने की उठी मांग।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रदेश में 18से45वर्ष के लोगों को लग रही कोरोना वैक्सीन के कोटा बढाने की मांग उठी है, प्रखडं चिन्यालीसौड़ मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉ0 विजय बडोनी व मण्डल महामंत्री मनोज कोहली ने 18+वैक्सीन की कमी होने पर स्वामी यतीश्वरानंद मंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून प्रभारी कोडिड जनपद उत्तरकाशी को पत्र लिख कर चिन्यालीसौड़ ब्लाक के वेक्सिनेशन सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध करवाने हेतु ज्ञापन दिया है। मांग की है कि वैक्सीन सेटंरो पर भरपूर वैक्सीन लगाने की सुविधा हो और लोगों को रजिट्रिसेन की सुविधा उपलब्ध हो।बडोनी ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने जल्द वैक्सीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही चिन्यालीसौड़ रा0 ई0 कालेज में वेक्सिनेशन सेंटर पर पूर्व की भांति 400 रजिस्ट्रेशन करवाने की मांग भी की है।
चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में वैक्सीन सेटंरो पर वैक्सीन की भारी कमी आ रही है और नये वैक्सीन खोलने की भी जरूरत है, मामले पर भाजपा नेताओं कोविड प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को पत्र लिखा है।