BRO ने हटाये श्रमिक तो पूर्व विधायक सजवाण ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को लिखा पत्र।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : भटवाड़ी प्रखंड के स्थानीय2 गांवों से BRO की 72आरसीसी की बिभिन्न साइटों पर कार्यरत दैनिक श्रमिकों को वर्तमान कोरोनाकाल में बजट का अभाव बताकर सेवा से हटाया जा रहा है। जिससे इन दैनिक वेतन भोगी कर्मियों पर आजीविका का गहन संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में उक्त श्रमिकों द्वारा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के संज्ञान में मामला लाया गया तो उन्होंने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजकर इन श्रमिकों को यथावत रखे जाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सीमांत क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार यहां रोजगार के सीमित साधन है। वर्षों से BRO में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य करने से यही इनकी आर्थिकी का प्रमुख जरिया बना हुआ है। किन्तु अत्यंत गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले इन श्रमिकों को सेवा से हटाए जाने से इनकी आर्थिकी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री के संज्ञानार्थ उक्त प्रकरण पर कोरोनाकाल के इस संकटकालीन दौर में दैनिक श्रमिकों की पारिवारिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए इन्हें पुनः सेवा में लिये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया।