October 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

नौगांव प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उप जिलाधिकारी से की मुलाकात, उठाई यह मांग।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नौगांव प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यमुना घाटी के व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी बडकोट चतर सिंह चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर बिजली पानी के बिल माफ करने, स्कूली छात्रों की फीस को पुरी तरह माफ करने के साथ व्यापारियों की ओर से विभिन्न बैंकों से लिये गये ऋणों को माफ करने की गुहार लगाई है । प्रेषित ज्ञापन में व्यापारियों ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण काल की स्थिति में सुधार होने पर बाजार खोला जाय। कहा व्यापारियों की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्रोत व्यापार है जो कोरोना संक्रमण के चलते विगत वर्ष से चौपट हो रखा है । जिससे सभी व्यापारी व होटल व्यवसाय प्रभावित है जिससे व्यापारियों को अपने भरण पोषण की चिंता सताने लगी है । दुकानदारों को अपने बिजली-पानी के बिल व बच्चों की स्कूल स्कूल फीस व बैंक ऋण की किस्त चुकाने का संकट पैदा हो गया है । अतः व्यापारियों की समस्याओं को देखते समय से पुर्व निराकरण करने की मांग की गई ।
पत्र में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक रमोला, डाक्टर चतर सिंह,उत्तम रावत, चतर सिंह चौहान, दीवान सिंह, सरदार सिंह, प्यारेलाल, सुनील भंडारी, अरविंद खंडूरी, लाइवर सिंह कलूड़ा, आदि के हस्ताक्षर प्रमाणित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed