पालिका सभासद गीता कुमाई अब कुछ इस तरह करेंगी कोरोना पीड़ितों की मदद।

मसूरी : नगर पालिका सभासद गीता कुमाई लगातार कोरोना संक्रमण केे इस दौर में नर सेवा के कार्य में लगी हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना संक्रमण से मसूरी के किसी परिवार ने अपने घर के मुखिया को खो दिया है व परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उनको उज्जवला गैस का कनेक्शन व राशन उनकी ओर से व्यक्तिगत रूप से दिया जायेगा।
सभासद गीता कुमाई ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उनकी टीम विभिन्न स्तरों पर जनता की सेवा में जुटी है लेकिन अगर किसी परिवार ने मुखिया कोरोना संक्रमण में खो दिया है व उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे परिवारों को चाहे वह मसूरी के किसी भी क्षेत्र में निवास करता हो उन्हें वह व्यक्तिगत तौर पर अपने खर्चे से उज्जवला गैस का कनेक्शन उपलब्ध करायेंगी साथ ही राशन आदि भी दिया जायेगा। इसके लिए उन्हें फोन करना होगा ताकि उनकी जानकारी में मामला आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा परिवार को जो भी मदद होगी की जायेगी। उन्होंने ऐसे परिवारों में हुई जन हानि पर शोक भी व्यक्त किया व कहा कि वे अपने का असहाय न समझे। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से व्यक्तिगत तौर पर जरूरतमंदों की राशन से मदद की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण में उनकी टीम व वह दिनरात कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगी है व हर स्तर पर सेवा व मदद कर रही है जिसमें उन्हें दवा, आक्सीजन, आक्सोमीटर व खाना आदि की जरूरत पड़ने पर उनके टीम के सदस्य मदद करने में लगे हैं।