May 4, 2024

News India Group

Daily News Of India

भटटा व क्यारकुली गांव में कोरोना टेस्ट शिविर लगा 147 का रेपिट परीक्षण सभी नेगेटिव।

मसूरी : भटटा क्यारकुली गांव में सहस पुर ब्लाक की ओर से ग्राम प्रधान कौशल्या रावत के तत्वाधान में कोरोना टेस्ट शिविर का आयोजन करवाया जिसमें 147 ग्रामीणों को रेपिट एंटीजन टेस्ट किए गये व सभी नेगेटिव पाये गये वहीं आठ लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गये। वहीं सभी ग्रामीणों को कोरोना व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की दवायें भी वितरित की गई।


भटटा व क्यारकुली गांव में ग्राम प्रधान कौशल्या रावत के नेतृत्व में कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया। जिसमें सहस पुर ब्लाक से डा. विनीता सयाना, डा. हिमांशु लखेड़ा, फार्मासिस्ट नवीन, वंदना व मुकेश रौतेला ने ग्रामीणों के कोरोना टेस्ट किए। इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी का विशेष आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से गांव में कोरोना टेस्ट करने के लिए सहसपुर से टीम भेजी गई। वहीं उन्होंने टीम का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह लगातार कोरेाना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रही है तथा गावं में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है साथ ही गांव को लगातार सेनेटाइज भी किया जा रहा है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा प्रदेश कार्यालय रखरखाव संयोजक राकेश्ज्ञ रावत ने कहा कि टेस्ट के दौरान कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया जिससे गांव वालों में खुशी है वहीं कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण से निपटने के पूरे उपाय किए गये है वहीं गांव के आषुष चिकित्सालय में चार आक्सीजन बैेड व पांच आक्सीजन के सिलेंडर विधायक व मंत्री गणेश जोशी व प. दीन दयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शसन सोसायटी की अध्यक्ष नेहा जोशी के सहयोग से मिले है वहीं समय समय पर गांव वालों को घर घर जाकर मास्क, सेनेटाइजन आदि भी दिया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। वहीं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने व बिना कार्य के बाहर न निकलने के बारे में जागरूक किया जाता रहा है। इस मौके पर उप प्रधान जितेंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी, आशा कार्यकत्री सुमित्रा, रीना रावत, आंगनवाडी कार्यकर्ता सपना व बबीता आदि भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *