May 11, 2024

News India Group

Daily News Of India

नगर पालिका में विधुत कर्मीयों को बांटी कोरोना बचाव सामग्री।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : नगर पालिका परिषद् बड़कोट में विधुत वितरण उपखण्ड कार्यालय बड़कोट (बिजली विभाग) के कर्मचारियों को डाक्टर कपिल देव रावत ने मास्क,सैनिटाइजर वितरण किये ,कपिल ने बताया कि कोरोना काल में सभी बिजली विभाग के कर्मचारी अपने परिवार व अपने प्राणों की चिंता किये बिना रात-दिन क्षेत्र में Covid-19 में बढ़ चढ़कर सेवा कर रहे है।

समाजसेवी डाक्टर कपिल ने लोगों से अपील की है किCovid-19 से बचने के लिए सब लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप सभी लोग सरकार व प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
बतादें की कोरोना काल में डाक्टर कपिल लोंगों की लगातार मदद कर रहे हैं, और कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं,आज कपिल ने विधुत विभाग में जाकर कर्मीयों को मास्क सेनेटाईजर, स्वास्थ्य वर्धक, और मेडिकल किट वितरण किये, इस मौके पर अवर अभियंता प्रताप सिहं, अंकित असवाल सुनिल लाल, संजय सेमवाल, जगत नेगी, प्रवीण उनियाल, नविन पंवार सहीत विधुत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *