February 10, 2025

News India Group

Daily News Of India

समाजसेवी बचन सिंह रावत के सहयोग से एस सजवाण प्रोडक्शन डिजिटल चेनल की टीम ने किया राशन वितरण।

सुनील सजवाण

थत्युड/ नई टिहरी : कोविड महामारी के इस दौर मे एस सजवाण प्रोडक्शन डिजिटल चेनल जिनका इन दिनो सोशल मिडिया पर रस्याण व आध्यात्मिक चर्चा कार्यक्रम को कोविड जनजागरूकता के तहत लोग काफी पसन्द कर रहे है ने आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी बचन सिंह रावत व लोक गायिका बीना बोरा के सहयोग से पुरे उत्तराखण्ड राज्य के पहाडी क्षेत्रो मे आवश्यक व गरीब लोगो को जिनको कोविड व लॉकडाउन के इस दौर मे राशन की वास्तविक आवश्यकता है उन्हे राशन वितरित किया जा रहा है। जिसके बाद एस सजवाण प्रोडक्शन की टीम ने थत्युड मे भी जरूरतमन्द लोगो को जिनके घर पर कोई कमाने वाला न हो या घर का मुखिया न हो को राशन वितरित किया।

साथ ही उत्तराखण्ड की प्रसिद्व लोक गायिका बीना बोरा ने भी समाजसेवी बचन सिंह रावत जी के सहयोग से उत्तराखण्ड के 25 गरीब कलाकारो को भी राशन वितरित की इस अवसर पर राशन वितरित करने वालो मे एस सजवाण प्रोडक्शन के एडिटर इन चीफ व प्रसिद्ध उद्वघोषक सुनील सजवाण ,प्रकाश नौटियाल, सुशिल सजवाण आदी लोग मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *