April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

सीएम ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का किया निरीक्षण।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से पॉजिटिव लोगों की देखभाल में लगे हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीकिट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। उन सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की गई । उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले।
मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजलवाण, विधायक पुरोला राजकुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ डीपी जोशी, प्रमुख अधीक्षक एस.डी.सकलानी,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली, जगमोहन रावत, पवन नोटियाल, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,विजयपाल मखलोगा,मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *