फसलों के नुकसान उचित मुआवजा दिया जाये कास्तकारों को – पुनम
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी में पिछले दिनों हुई भारी बारिश और ओलावृष्टी से कास्तकारों की फसलों के नुकसान की भरपाई के लिये जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल ने उचित मुआवजे की मांग उठाई है।
पुनम थपलियाल ने अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी को पत्र लिखा है और बताया कि राजस्व विभाग ने क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टी से फसलों की बर्बादी का सही आंकलन नही किया है।
जिला पंचायत सदस्य थपलियाल ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाया कि फसलों के नुकसान सही आंकलन नहीं हुआ है, बताया कि जिला पंचायत डामटा कफनौल क्षेत्र कृषि पर निर्भर है और कास्तकारों की आमदानी पर ओलाबृष्टी ने बडी़ चोंट पंहुचाई है। पुनम थपलियाल ने अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण को पत्र लिखा है और बताया कि कास्तकारों को उनके हुये नुकसान के तहत मुआवजा दिया जाये।