उत्तराखंड पुलिस का अवतारी रूप।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुलिस कोविड काल में लगातार अवतारी रूप में सामने आ रही है है कहीं रसद बांट रही तो कहीं मृतकों का दाह संस्कार कर रही है तो कहीं बच्चो को मास्क पहना रही है। मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कुशल नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगातार प्रयास कर रही है, कोरोना काल के दौरान पुलिस जरुरत मंद लोगों की मदद हेतु लगातार आगे आ रही है साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति लगातार जागरुकता बढा रही है, आज कोविड कर्फ़्यू के दौरान थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी विनोद थपलियाल पुलिस कर्मियों के साथ उत्तरकाशी बाजार में गश्त पर थे, उस दौरान उनको बाजार में 02-03 बच्चे बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए, उन्होंने वाहन रुकवाकर खुद बच्चों को मास्क पहनाए व उनसे उनका पता पूछकर, बच्चों को उनके घर तक छोड़ा तथा उनके परिजनों को बच्चों की देखरेख करने की हिदायत दी गयी।