October 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

कोरोना काल में गरीबों के मदद को बढ रहे हाथ।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में कोरोना काल में जिला प्रशासन के द्वारा उठाये गये प्रभावी कदमों से जनपद में लोगों के अंदर सकारत्मक भाव सामने आ रहे हैं। लोग संकट काल में अपने अपने स्तर से सेवा दे रहे हैं, कोरोना बचाव और राहत के लिये पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है चाहे रसद पंहुचाने में हो या लोगों अन्य मदद यहांतक कि पुलिस मृतकों का दाह संस्कार तक कर रही है तो दुसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनीधियों में भी मदद का खासा असर दिख रहा है बतादें कि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण के द्वारा अभी जिले में 12से15ऐम्बोलेसं चलाई गयी जो नियमित सेवा दे रही है यह आपातकालीन वाहन सेवा बिमार और गर्भवती महिलाओं के लिये कारगार हो रही है, वही दूसरी ओर जरूरतमंदों के लिये मास्क सेनेटाईजर और रसद भी जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जनपद के विभिन्न हिस्सों में भेजी जा रही है जो अभियान कारगार साबित हो रहा है।

जनपद में संकटकाल के समय राजनैतिक दल भी कहीं पिच्छे नहीं हैं दल अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की सेवा कर रहे हैं कांग्रेस नेता संजय डोभाल सेनेटाईजर मास्क व दवाईंयों की खेप को जरूरतमंदो तक पंहुचा चुके हैं और पंहुचा रहे हैं।
उत्तरकाशी जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बडा़ है और गंगा घाटी और यमुना घाटी में फैला हुआ है और जनपद में कोरोना सक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं हांलाकि जनपद में कमजोर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते लोगों में रिकवरी रेट सही है और मृत्यु दर भी कम है।
जिले में राहत और बचाव के काम में तेजी से काम किया जा रहा है और सकारत्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed