बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने किया धरना प्रदर्शन।
1 min readजितेन्द्र गौड़
टिहरी : नैनबाग में आशा कार्यकत्रियों के द्वारा मानदेय वृद्धि व भविष्य सुरक्षित हेतु धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोविड-19 के चलते हमें निरंतर ड्यूटी करनी पड़ी है जिसकी वजह से हमे अपनी एक बहन को खोना पड़ा, रिपोर्ट भेजने के लिए न ही हमे सरकार द्वारा स्मार्ट फोन मुहैया करवाये गए न ही रिचार्ज की कोई व्यवस्था बन पाई। सभी आशा कार्यकत्रियों ने गहरा रोस जताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। जिसमे संगीता, रीना, अनिता, मीरा पंवार, मीरा गौड़, रोशनी, बबली, संगीता आदि मौजूद रही।