जरुरतमंदों के लिए देवदूत ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान और समाजसेवी राकेश।
कपिल मलिक
मसूरी : क्यारकुली गाँव के निवासी समाजसेवी राकेश रावत ने लॉक डाउन के दृष्टिगत अपनी ग्राम पंचायत के करीब 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री कीट वितरित की। इस मौके पर घेरे बनाकर सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया। साथ ही चामासारी ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान ने समाजसेवी राकेश रावत की मदद करते नज़र आये। प्रधान नरेन्द्र मेलवान ने भी अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के करीब 350 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरित की। उन्होंने सभी ग्रामीणों से लॉक डाउन करने की अपील की।
साथ ही ग्रामप्रधान नरेन्द्र मेलवान ने विश्व पृथ्वी दिवस पर ग्रामीणों को खेती से जुड़े रहने की शपथ दिलाई।
इसके पूर्व में भी समाजसेवी राकेश रावत और चामासारी ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान ने करीब 800 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री कीट एवं करीब 1400 लोगों को फेस मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये थे।
राकेश रावत और चामासारी ग्राम प्रधान नरेन्द्र मेलवान ने कहा यदि लॉक डाउन और आगे भी बढ़ता है तो वे जरुरतमंदों की मदद के लिए तत्पर हैं।