कुशल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ किया जा रहा है अच्छा कार्य- राजेश जुवांठा
1 min readसुनील सिलवाल
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण के तहत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर पूर्व विधायक पुरोला एवं भाजपा नेता राजेश जुवांठा ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ अच्छा काम किया जा रहा है.. देशव्यापी लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगा है..
भाजपा नेता राजेश जुवांठा ने कहा की राज्य सरकार लगातार लोगों की मदद कर रही है.. जनता की समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास जारी हैं.. उत्तराखंडी प्रवासियों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस लाया जा रहा है.. सरकार जरूरतमंद तक भोजन पहुँचाने का कार्य कर रही है.. साथ ही उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस संकट की घडी में विभिन्न समाजसेवी, व्यापारी, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे एवं गिरजाघर भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और गरीब असहाय लोगों तक भोजन पहुँचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं..
भाजपा नेता जुवांठा ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा की सभी को इस महामारी के दौर में सतर्क रहने एवं शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का अनुपालन करने की जरुरत है.. इस संकट की घड़ी से किस तरह से बाहर निकला जाये इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है ऐसे में जनता को भी चाहिए की वे सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करें..