May 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

कोरोना वायरस को लेकर नगर प्रशासन नहीं है गंभीर।

मसूरी : कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्व चिंतित है वहीं मसूरी का प्रशासन गहरी नींद सोया है। स्थानीय दवा विक्रेताओं का कहना है कि अभी तक प्रशासन की ओर से दवा विक्रेताओं के प्रतिष्ठान के कोई प्रशासनिक अधिकारी किसी भी प्रकार की गाइड लाइन देने नहीं आया वहीं कहा कि मसूरी में सेनेटाइजर व मास्क की कमी है।

कोरोना वायरस के प्रति नगर प्रशासन गंभीर नहीं है। कुलड़ी स्थित जेम्स मेडिकल स्टोर के विपुल मित्तल का कहना है कि अभी तक प्रशासन का कोई अधिकारी प्रतिष्ठान में कोई भी गाइड लाइन देने नही आया। जबकि पूरा विश्व कोरोना को लेकर सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने सेनेटाइजर व मास्क की उपलब्धता के बारे में कहा कि हिमालय व डिटोल के उत्पाद नहीं मिल रहे जिस कारण वह केवल दस दस मास्क व सेनेटाइजर मंगा रहे हैं जो कि देहरादून से मंहगे आ रहे हैं उसी के हिसाब से बेचा जा रहा है। जबकि लोकल कंपनियों के मास्क की मांग अधिक नहीं है। इस संबंध में लाइब्रेरी स्थित ए कुमार मेडिकल स्टोर के नितिन गुप्ता ने कहा कि उनके प्रतिष्ठान में मास्क व सेनेटाइजर की लगातार मांग बढ़ रही है तथा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिस दाम से नीचे से आ रहे हैं उसी दाम से बेचे जा रहे है। वहीं लंढौर जिला उपचिकित्सालय के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा. आलोक जैन का कहना है कि अस्पताल में कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना रखा है तथा मास्क व सेनेटाइजर की कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न विभागों में विशेष कर जो आम जनता से सीधे जुडे़ है वहां कर्मचारी मास्क पहन कर कार्य कर रहे हैं ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *