महिलाओं ने शराबबंदी का बीड़ा उठाया, पुलिस प्रशासन में हड़कंप।
टिहरी : जहां एक ओर प्रदेश सरकार तीन साल का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटी है वहीँ घनसाली विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब ग्रामीण क्षेत्रों में बेची जा रही है जिसके चलते स्थानीय महिलाओं में काफी आक्रोश है, शराब को लेकर मातृशक्ति लामबंद हो चुकी है और अपनी ही ग्राम पंचायत में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के विरोध में गांव के गलियारों से होकर पूरे क्षेत्र में बिना पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संयोग के निकल पड़ी हैं। महिला मंडल दल अब घनसाली विधायक शक्ति लाल साह के गृह क्षेत्र पट्टी हिन्दाव के ग्राम पंचायत कोट हिन्दाव और ग्राम पंचायत भोड़गाव(घणात गाँव थुवा) की महिलाओं नें शराब के काले कारोबार को लेकर अपनी ही ग्राम पंचायत में कच्ची शराब बनाने वालों को धर दबोचा है और जिसकी सुगबुगाहट सम्पूर्ण घनसाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंच चुकी है। जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे शराबी हैं जो अपने घर से अनाज लेजाकर उन्हें कच्ची शराब बनाने वालों को देकर शराब पीते हैं। वहीँ कुछ ऐसे भी शराबियों के नाम पीड़ित परिवारों की महिलाओं के ने उजागर किये हैं जो शराब के नशे में आगजनी जैसी घटनाओं को तक अंजाम दे चुके हैं।
पीड़ित परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घनसाली पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम पर जीरो है और किसी बड़ी अनहोनी की इंतजारी में है।आपको बता दें घनसाली में कई ऐसे होटल हैं जो खुले आम लाइसेंसी बार की तरह शराब परोसते हैं जबकि थाना घनसाली कुछ ही दूरी पर है लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। जिसको देखकर स्थानीय महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन कार्यवाही के नाम पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई है।