यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल कालंदी पर गहराया खतरा, प्रशासन बना मुक दर्शक- लापरवाही
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी के पास लगातार मलवा आने जनजीवन अस्तव्यस्त है लगातार हो रहे भु-धंसाव से होटल कालंदी पुर्णरूप से क्षतिग्रस्ति के कगार पर है लेकिन लोकनिर्माण विभाग में बैठे अधिकारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे मामले की सुचना डीएम को और संबधित अधिकारीयों को अनेकों बार दी गयी लेकिन अभितक समस्या के समाधान के नाम पर चुप्पी ही सामने आ रही है मामले पर होटल स्वामी मोहन सिहं पंवार ने बताया कि उसका होटल अब पुर्णरूप से क्षतिग्रस्त होने के कगार पर और परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया लेकिन प्रशासन मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है मसलन विभाग यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौडी़करण का कार्य कर रहा है जिससे जगह जगह भु धंसाव की स्थिति बनी हुयी बतादें कि मामले पर सिर्फ कागजी कार्यवाही ही हो रही है और धरातलीय कार्य बडी़ शिथिलिलता से चल रहा है अब सवाल यह है कि आखिर कंपनी की इतनी बडी़ मनमानी क्या संकेत दे रही है क्यों नहीं हो रही जनहीत कार्यों पर कार्यवाही मोहन पंवार बतातें हैं कि होटल पर खतरा मंडारने से परिवार सदमें में है जिससे वह होटल के विस्थापन की मांग उठा रहे हैं अब प्रशासन को जगाने का उपाय क्या है क्यों नहीं जाग रहा प्रशासन क्या यह किसी बडे़ सांठगांठ के संकेत है यदि नहीं है तो आखिर मार्ग पर इतनी बडी़ अनियमितता क्यों। आपको बतादें कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी से लेकर जानकीचट्टी तक नासुर बना हुआ है लेकिन राजनैतिक बयानबाजी और अधिकारिक कार्रवाई सिर्फ खाना पुर्ति ही प्रतित हो रही है अब यह बडा़ चिंता का विषय बना हुआ है कि कब जागेगा सरकारी सिस्टम क्यों नहीं होती कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं होते जमीनी स्तर पर काम बडा़ अहम सवाल है।