बड़ी संख्या में छात्रों को एबीवीपी से जोड़ा।
मसूरी : एबीवीपी द्वारा ग्राम रोतू की बेली, अलमस में भारी संख्या में नये छात्र छात्राओं को एबीवीपी से जोड़ा गया।
रौतू की बेली में एबीवीपी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नये छात्र छात्राओं को एबीवीपी के जोडा गया व उनका माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बाग सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपेंदर, नगर मंत्री आदित्य पड़ियार, पूर्व नगर मंत्री मुकेश प्रसाद, वीपी अमित पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र रावत, नगर सह मंत्री उमेद चंद कुमाई, छात्र नेता मनीष नौटियाल, प्रीतम,रोहित कैंतुरा पूर्व नगर अध्यक्ष थत्यूड़ अनिल पंवार,छात्र संघ उपाध्यक्ष थत्यूड मौजूद रहे।