मसूरी गर्ल्स में विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित।
1 min readमसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में विश्व पर्यारवण दिवस पर ऑनलाइन भाषण, स्लोगन, निबंध, व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
पर्यावरण दिवस पर वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में घर पर रहकर ही प्रतिभाग किया प्राइमरी वर्ग में पर्यावरण विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में कुमारी पार्वती प्रथम, कुमारी अलीन द्वितीय व कुमारी आरुषि तृतीय रही, कविता पाठ जूनियर वर्ग में निधि शाह कक्षा 7 प्रथम शीतल द्वितीय कक्षा 7 व रूपाली कक्षा 7 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी मानवी धामा कक्षा 10 ने प्रथम, कुमारी अंजली द्वितीय तुलसी और दिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कुमारी अंबिका प्रथम, कुमारी दीपाली द्वितीय, कुमारी अंजली तृतीय स्थान प्राप्त पर रही। निबंध प्रतियोगिता कोरोना वैश्विक महामारी विषय परं आयोजित की गई जिसके जूनियर वर्ग में कुमारी किरन कक्षा 9 प्रथम, कुमारी नैंसी कक्षा 10 ने द्वितीय, व कक्षा 9 की अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वरिष्ठ वर्ग में कुमारी सृष्टि रावत प्रथम, कुमारी खुशबू द्वितीय व निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सहयोग किया जिसमें नीलम चैहान, नीलम झिल्डियाल,प्रभा थपलियाल, चंद्रमा थलवाल, शकुंतला पुरोहित, डा. देवेश्वरी नयाल, उषा पंवार, सुशीला भंडारी, मासंती धनाई, विजय लक्ष्मी, प्रियंका पठोई शाह, सीमा बधानी आदि ने सहयोग किया वहीं पुरस्कार विद्यालय के सह प्रबंधक डीके जैन की ओर से दिया जायेगा।