April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

दिव्यांगजनों के क्रिकेट मैच के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां का किया गया आयोजन।

1 min read

देहरादून : मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा स्वीप के अन्तर्गत बिन्दाल पुल स्थित श्री गुरु राम राय इन्टर कॉलेज में दिव्यांगजनों के क्रिकेट मैच के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी।
उत्तराखण्ड व महाराष्ट्र राज्य के मध्य खेले गये इस मैच में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त खिलाडियों को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा मतदान की शपथ दिलवायी गयी। उनके द्वारा बताया गया की 01 से 30 नवम्बर, 2021 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नया पंजीकरण करवाना, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का शोधन, नाम हटावाने पता बदलवाना आदि ऑनलाइन या बीएलओ से मिलकर आसानी से करवाया जा सकेगा। फार्म-6, 6, 7, 8, 8क के बारे में जानकारी दी गयी।
विशेष तौर पर दिव्यांगजनों हेतु PWD MOBILE APP के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। दिव्यांगजन घर पर भी बी.एल.ओ को बुलवाकर फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगों हेतु पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की सुविधा के बारे में बताया गया। मैच में उपस्थित समस्त सभी जनों से मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने की अपील की गयी। विशेष तौर से युवा जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष के पूरे हो रहे है वे अपना वोटर कार्ड जरूर बनवाये ताकि लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे सकें। श्री उपेन्द्र पंवार द्वारा समस्त खिलाडियों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया गया उन्होनें कहा की जिस तरह स्वस्थ्य रहने के लिए खेलना जरूरी है उसी तरह देश के विकास के लिए मतदाता सूची में पंजीकरण आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से राज्य नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुजाता भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *