उत्तरकाशी पुलिस ने ईमानदारी का दिया परिचय महिला के लौटायें 23हजार के चेक।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुलिस एक तरफ कोरोना काल में लोगों के सामने देवदूत बनकर सामने आ रही है तो दुसरी ओर आज पुलिस ने ईमानदारी का भी पैगाम दिया, आज उत्तरकाशी पुलिस के कानि0 गिरीश शाह जो कि वर्तमान में कोविड पाजिटिव व्यक्तियों के वृहत ट्रेसिंग हेतु पुलिस कार्यालय से कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम में नियुक्त हैं, को क्लेक्ट्रेट परिसर में एक डायरी जिसमें(ऑफिस से सम्बन्धित दस्तावेज व 23,000 रु0 के 07 अलग-2 चैक मिले, यह डायरी सी0एम0ओ0 कार्यालय उत्तरकाशी में कम्यूनिटी मोबिलाईजर आशा कार्यक्रम में नियुक्त सीमा अग्रवाल पत्नी सतीश पटवाल की थी, जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये खोयी डायरी व चेक को सीमा उक्त के सुपुर्द किया गया, जिसके लिये उक्त महिला द्वारा उत्तरकाशी पुलिस के जवान गिरीश शाह का आभार जताया।