April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

स्वछता पखवाड़े के तहत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलाया गया वृहत स्वच्छता अभियान।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी : कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ द्वारा स्वछता पखवाड़े के तहत, उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मिलकर वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आस पास के इलाको की सफाई कर छात्र छात्राओं एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ चित्रांगद सिंह राघव द्वारा बिरजा इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि किस प्रकार आज के इस दौर में छात्र छात्राएं अपने आस पड़ोस और समाज को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने आस-पड़ोस में भी साफ सफाई के लिए प्रेरणा स्रोत बनें ताकि निर्मल भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इस दौरान उन्होनें छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा को लेकर भी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों में तनाव का स्तर बढ़ने लगता है। जबकि ऐसा नही होना चाहिए। जब तक आप तनावमुक्त नही रहेंगे तब तक आप बेहतर तैयारी नहीं कर सकते है। इस बीच बिरज इण्टर कॉलेज की छत्राओं प्रीति पंवार, कावेरी कैंतुरा, दिया नाथ व आयुष उनियाल ने मोटिवेशनल स्पीकरों से स्वाल किये कि पढ़ाई के लिए हार्डवर्क जरूरी है या स्मार्टनेस, बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मोबाईल उपयोगी है या नही,विद्यार्थियों के लिए मन और बुद्धि में को कैसे साथ लेकर चलना चाहिए। जिनका जिनका जबाब छात्रों को मिला। कार्यक्रम में समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ भी दिलाई गयी और जागरूक तथा जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। तत्पश्चात केंद्र परिसर, बाजार एवं आस पास के इलाको में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। गली कूचो, बरामदो, गलियारों एवं कार्यालयी परिसर की सफाई की गयी। जैविक अपशिष्ट का प्रयोग, अपशिष्ट से आय का अर्जन, पॉलिथीन मुक्त वातावरण, किचन तथा घरेलु अपशिष्ट से वानस्पतिक खाद बनाना, साफ़ एवं हरित तकनीकी को बढ़ावा देना तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर जानकारी दी गयी। प्रक्षेत्र परिसर में भी कर्मचारियों द्वारा प्रक्षेत्र परिसर, नालियों तथा प्रक्षेत्र से जुडी मुख्य सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी।

इस दौरान कार्यक्रम में केंद्र से डॉ. पंकज नौटियाल, रोहिणी खोब्रागडे, वरुण सुप्याल, रीतिका भास्कर, शुसील उनियाल, कृष्णा सकलानी समेत 4 विश्वविद्यालयो से ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने आये बीoएसoसीo कृषि के प्रशिक्षु छात्र छात्राए और स्कूली छात्र छात्राओं समेत 200 से अधिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *