अंकल आप नहीं आते तो न जाने क्या हो जाता। उत्तराखंड पुलिस को सलाम।।
हरिद्वार : रुड़की हरिद्वार में तैनात फायर सर्विस के जवान अतर सिंह राणा को फोन आया कि सहकारिता विभाग के कर्मचारी ताराचंद की तबीयत बिगड़ रही है जो करीब 6 दिन से कोरोना से संक्रमित हैं। यदि समय से अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया तो जान जा सकती है। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया लेकिन कहीं से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। सूचना पर अतर सिंह ने आसपास के अस्पतालों से संपर्क कर बेड की व्यवस्था देखी। इस बीच आजाद नगर चौक स्थिति एक निजी अस्पताल में बेड खाली मिल गया और समय रहते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, जो अब काफी स्वस्थ हैं। इसके लिए ताराचंद जी के बच्चों ने अतर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा अंकल आप नहीं आते तो न जाने क्या हो जाता। अतर सिंह ने उन्हें आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।