यमुनोत्री विधायक की नि:शुल्क रसोई, कोरोना काल में निकाला भुख का समाधान।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधायक केदार सिहं रावत ने कोरोना काल में एक नई पहल चलाई है, विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट के आमने नि:शुल्क रसोई का संचालन किया है, विधायक ने बताया कि कोरोना काल में बाजार बंद हैं और गरीबों और मुसाहफिरों के सामने भुख मिटाने का संकट गहरा गया है तो विधायक केदार सिंह ने नि:शुल्क रसोई का उद्धघाटन किया है।
विधायक ने बताया कि कोरोना के इस संकट काल में विधायक और सरकार आम जनता के साथ खड़ी है और बताया कि अस्पताल के सामने रसोई का मकसद बिमार और गरीबों की सेवा करना है ।
बड़कोट में नि:शुल्क रसोई उद्घाटन के इस मौके पर मनमोहन चौहान, भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश असवाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख विनोद रावत, आनंद असवाल, संदीप प्रविन सहीत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।