जिला पंचायत अध्यक्ष और पुरोला विधायक ने क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन किया।
1 min read
-अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विकासखडं नौगांव के तियां में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हो टूर्नामेंट में प्रथम विजेता बर्नीगाड़ की टीम और द्वितीय विजेता कंडाऊं की टीम रही यह टूर्नामेंट देवराणा घाटी तियाँ में युवाओं द्वारा आयोजित tpl खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के नाम से आयोजित हो रहा था। टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पुरोला विधायक राजकुमार पंहुचे उन्होनें टूर्नामेंट में शिरकत कर विजेता एवम उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया साथ ही खेल समिति,ओर कफनौल वार्ड के सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल द्वारा उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, इससे पूर्व ग्रामीणों,क्षेत्रवासियों युवाओं ने उनका आतिथ्य सत्कार किया गया,युवा शक्ति ने कहा कि जनपद के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है,इस अवसर पर विधायक पुरोला राजकुमार जिला पंचायत उपाध्यक्ष परमार जयदेव शाह सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुशील थपलियाल सचिव रामचंद्र थपलियाल और सुशील बहुगुणा ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवाओ के प्रतिभा के उत्थान के लिये आयोजित किया गया तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने युवाओं के प्रतिभा और ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन को अपनी प्राथमिकता बतायी दुसरी ओर पुरोला विधायक राजकुमार ने पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन पर सभी को नये साल 2021की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य और प्रतिनिधि मौजूद रहे।