साप्ताहिक बंदी में पर्यटक परेशान रहे।
1 min readमसूरी : साप्ताहिक बंदी के कारण जहां मसूरी पूरी तरह बंद रही वहीं पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बंद के दौरान जहां मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं गांधी चैक व मालरोड के कुछ हिस्सों में शूटिंग के चलते खासी भीड़ रही।
साप्ताहिक बंदी के चलते पूरी मसूरी बंद रही। केवल आवश्यक सेवाओं की दुकाने ही खुली रही जिस कारण पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि मसूरी में साप्ताहिक बंदी पहले अलग अलग होती थी लेकिन कोविड-19 के चलते अब पूरी मसूरी एक ही दिन बंद रहती है। बंद के कारण मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा लेकिन कुछ स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होने के कारण खासी भीड़ जमा रही जिसमें गांधी चैक व मालरोड शामिल है। बाजार बंद होने के कारण पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्यों कि रेस्टोरेंट व चाय की दुकानों में केवल होम डिलीवरी होने के कारण उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली। जिसके कारण पर्यटक मायूस नजर आये। वहीं दुकानदारों का कहना है कि सरकार की यह नीति ठीक नहीं है कि कुछ दुकानदार अपना व्यवसाय करें व बाकी दुकानदार घर में बैठे रहे। वैसे भी पूरे साल लॉकडाउन के कारण व्यवसाय चैपट रहा, लेकिन अब उम्मीद जगी थी लेकिन अब साप्ताहिक अवकाश घोषित होने से उनको भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि या तो सभी दुकानें बंद रहे या सभी को खोलने की अनुमति दी जाय यह दोहरी नीति ठीक नहीं है।