ब्रेकिगं – शराब सेवन करने पर तीन पुलिसकर्मी निलंम्बित।
अरविन्द थपलिया
उत्तरकाशी : पुलिस ने शराब सेवन मामले में बडी़ कार्रवाई की है पुलिस अधिक्षक मणिकातं मिश्रा ने बडी़ कार्रवाई कर तीन पुलिसकर्मीयों को निलम्बिंत कर दिया है। पुलिस कार्यलय मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार
उत्तरकाशी के पुलिस कार्यलय मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में तैनात 03 पुलिसकर्मियों कानि0 संजय शर्मा, कानि0 दीपक सिंह रावत व कानि0 अंकुर चौधरी को गत रात्रि में पुलिस लाइन ज्ञानसू परिसर में स्थित बैरक में शराब पीने के आरोप में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी को उक्त संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं।