खाड़ी में कोविड सेंटर तैयार, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने किया निरीक्षण।
1 min readटिहरी/नरेंद्रनगर/ऋषिकेश : टिहरी जिले के खाड़ी सीएचसी में कोविड सेंटर बनकर तैयार हो गया है। कोविड-19 संक्रमित मरीजों को यहां ईलाज के लिए भर्ती किया जा सकता है। बुधवार को यहां निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि खाड़ी सीएचसी में 80 बेडों का कोविड सेंटर बनाया गया है, इसमें 18 कंसन्टेटर उपलब्ध हैं। शीघ्र ही यहां कोविड सेंटर में ऑक्सीजन का प्लांट भी स्थापित किया जाना है। उन्होंने बताया कि खाड़ी सीएचसी में संचालित होने वाली ओपीडी को पास में स्थित दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इससे यहां ओपीडी के मरीजों को ईलाज के लिए अन्य जगह नहीं भटकना पड़ेगा। ब्लाॅक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने खाड़ी सीएचसी में कोविड सेंटर बनने पर कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। कहा कि इस कोविड सेंटर में टिहरी जनपद के ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मौके पर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी आदि उपस्थित रहे।