May 19, 2024

News India Group

Daily News Of India

लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका अध्यक्ष ने बंद नाले खालों का संयुक्त निरीक्षण किया।

मसूरी : बारिश के दौरान आये मलवे के कारण जगह जगह हुए नाले खालों का पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया व जरूरी निर्देश दिए व नालों को शीघ्र खोलने के लिए कहा।
पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश के कारण नाले खाले बंद होने के कारण बरसात का पानी मलवे के साथ बहकर सड़कों पर आ रहा है, जिस कारण, सड़के प्रभावित हो रही हैं व नाले बंद हो गये हैं, जबकि अभी बरसात शुरू ही हुई है तथा आने वाले समय में बरसात और अधिक होनी है ऐसे में नाले खालों का खोला जाना जरूरी है ताकि इससे यातायात प्रभावित न हो व मलवा सड़कों पर न आ पाये। इसी को लेकर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर नालों का संयुक्त निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नालों की सफाई के लिए कहा ताकि आने वाले बरसात के मौसम में आम जनता को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान बार्लोगंज, बालाहिसार सहित कई स्थानों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ गये व उन्हें तीन दिनों में सभी नाले खोलने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण कई बंद नाले चिन्हित किए गये है। उन्होंने बताया कि बूचर खाना क्षेत्र में बरसाती पानी नाली बंद होने के कारण सड़कों पर आ जाता है जिसके कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। यहां पर जालियां लगाई गई है जो मलवे से बंद हो जाती है इसके लिए पालिका अभियतां को स्थाई समाधान निकालने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान लोनिवि में सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने कहा कि शीघ्र नालों की सफाई कर दी जाएगी और जहां पर भी सड़कें टूटी हुई है उनकी मरम्मत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिक्चर पैलेस किंक्रेग रोड पर एक होटल के समीप एक नाला लंबे समय से बंद है जिसे प्राथमिकता से खोला जायेगा वहीं जहां सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं उन्हें टाइल गला कर मरम्मत की जायेगी तथा रोड किनारे नालियों को खोला जा रहा है। इस मौके पर लोनिवि के अवर अभियंता पुष्पेद्र कैड़ा भी मौजूद रहे।