May 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

पालिका और व्यापारियों के बीच की कलह सुलझी, पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने व्यापारीयों की समस्याओं के समाधान का दिया अश्वासन।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : बसन्तोत्सव मेले को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने शनिवार को व्यापार मंडल समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बैठक की। बैठक की शुरुआत काफी गहमागहमी के बाद समिति के हस्तक्षेप के बाद व्यापारियों के मांग के आधार पर मनाया गया। जिसमें व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान ने मेले की समय अवधि को घटाने की मांग के साथ 20% दुकाने स्थानीय व्यापारियों को देने की बात कही साथ ही व्यापार के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नगर में माघ मेला व सैनिक मेले के बाद अब एक ओर बसन्तोत्सव मेला होने जा रहे हैं जिससे स्थानीय व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। वही समिति के सदस्य महेश पवार, प्रेम सिंह पवार व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद दोनों व्यापार मंडल व पालिका के बीच में सुला करायी जिनमें कई बिंदुओं पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने हामी भरते हुए व्यापारियों की शर्तें मानी।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बसंता को इस वर्ष के अलावा आगे नहीं किया जाएगा मेले में लगने वाली दुकानों का 20% स्थानीय व्यापारियों को दिया जाएगा साथ ही मेले की समय अवधि 1 दिन घटाकर मेला कराया जाएगा। जिस पर व्यापार मंडल के सदस्य ने अपनी सहमति जताते हुए अपनी कार्यकारिणी समिति के बीच इस बात को रखने की बात कहीं। वही इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, रोशन चौहान उपाध्यक्ष जयेंद्र प्रसाद नौटियाल उपाध्याय मान सिंह गुसाईं कोषाध्यक्ष मनमोहन तलवार महामंत्री सहित पालिका सभासद देवराज बिष्ट गोविंद गुसाईं, मनोज शाह, बुद्धि सिंह राणा पालिका अध्यक्ष सलाहकार सुनीक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *