May 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – विभागों में आपसी तालमेल न होने का खामियाजा भुगत रही है जनता।

मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी में सड़कों की दशा दयनीय हो रखी है जगह जगह पर सड़के खोद दी गई है जिससे कि सड़कों पर चलना दूभर हो गया है एक और जहां पेयजल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था उसके बाद अब एक दूर संचार कंपनी द्वारा एक बार फिर से सड़क को खोद कर फाइबर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।


सिविल अस्पताल से वाइनबर्ग ऐलन स्कूल जाने वाले मार्ग पर पिछले कई दिनों से सड़क को खोदा गया है। इससे पहले पेयजल निगम द्वारा सड़क को खोदकर बंद कर दिया गया था। उसके कुछ दिनों के बाद ही एक दूर संचार कंपनी द्वारा सड़क को खोदकर बंद कर दिया गया है जिससे कि स्कूली छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मार्ग पर मसूरी का एकमात्र उप जिला चिकित्सालय भी मौजूद है जहां पर आसपास के लोग भी इलाज के लिए आते हैं लेकिन मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वाइनबर्ग ऐलेन स्कूल के अध्यापक अनिल चौधरी ने बताया कि लगभग 15 दिनों से सड़क बंद की गई है साथ ही जो कार्य किया जा रहा है वह भी कछुआ गति से हो रहा है। जिससे कि स्कूली छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सड़क को खोदा गया था उसके बाद फिर किसी अन्य कंपनी द्वारा सड़क को खोदा जा रहा है साथ ही मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार आपात काल में बच्चों के बीमार होने पर अस्पताल जाना पड़ता है लेकिन रोड बंद होने के कारण उन्हें कई किलोमीटर पिक्चर पैलेस होकर अस्पताल जाना पड़ता है और वहां पर काफी भीड़ रहती है जिससे परेशानी होती है। वहीं रोड पर बजरी आदि गिरी है उस पर पैदल चलने वालों को भी दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया है। वहीं रोड खोदने के बाद जो मरम्मत का कार्य किया जा रहा है वह भी गुणवत्ता विहीन है जो बनाते ही टूट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *