April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

“मन की बात” से प्रेरणा लेकर क्यारकुली गांव को सूर्य ग्राम बनायें – मंत्री सुबोध उनियाल।

मसूरी : मसूरी विधानसभा के बूथ नंबर 104 ग्राम पंचायत क्यारकुली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया व कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात खास कर नौजवानों के लिए व ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रेरणादायी था उन्होंने क्यारकुली की प्रधान से अपेक्षा की कि यह गांव आगामी दिनों में सौर उर्जा से परिपूर्ण होना चाहिए ताकि लोगों को सौर उर्जा लगाने की प्रेरणा मिल सके।
ग्राम क्यारकुली के मंन्नाण चौक पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ग्रामीणों सहित मुख्य अतिथि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी मन की बात सुनी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजग्रामीण क्षेत्र में बिजली का भुगतान करना एक समस्या है, उन्होंने गुजरात के गांव का जिक्र किया कि वहां पर सौर उर्जा लगाने के बाद ग्रामीणों को बिल जमा करने से मुक्ति मिल गई और वह सौर उर्जा से घर के सभी उपकरण वटयूबवैल भी चला रहे हैं व सरकार को बिजली बेच कर लाभ कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा क्यारकुली में सोलर पावर की बहुत बड़ी संभावना है। उन्होंनेे ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से कहा कि वह इस ग्राम को सूर्य ग्राम के रूप में विकसित करें। ताकि हमारा देश सोलर पावर से स्वावलंबी बने व ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूथ इंपावरमेंट की बात की इसमें रिसर्च को बढावा देना चाहिए ताकि नौ जवान इससे प्रेरणा ले व नये अविष्कार करे। उन्होंने आदि वासी क्षेत्र में किए गये कार्य के बारे में भी बताया कि प्रकृति ने जो संभावना दी उसका उपयोग कर राष्ट्रªवाद आर्थिक वाद स्वस्थ्य भारत, समृद्ध भारत बने। ताकि जीवन को और अच्छा बना सकें व ताकि देश एक सशक्त भारत बन सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग वन पंचायत एक्ट में काफी बदलाव कर रहे हैं ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को मिले। इसके लिए वन संरक्षण में भी बदलाव कर रहे हैं कि काश्तकार अपने खेतों पर कुछ पेडो को छोड कर काटने की अनुमति दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहाकि पेड़ लगाने से कार्य नहीं चलेगा बल्कि जो पेड लगाये जाय उनकी देखभाल हो सके। जब से धरती बनी तब से ग्रामीण ही वनों का उपयोग करने के साथ संरक्षण कर रहे हैं लेकिन जब से वन विभाग की आपत्तियां आई तब से वनों में कमी आयी है। इसलिए नये कानून में ग्रामीणों को व्यापक अधिकार दिए जा रहे है ताकि उनकी भागीदारी हो सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने मंत्री सुबोध उनियाल का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ मन की बात सुनी जिससे ग्रामीणों को प्रेरणा मिली। उन्होंने मंत्री को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में क्यारकुली को सूर्य ग्राम बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश रावत ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपायध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, डीएफओ आशुतोष सिंह, गजेंद्र रावत, इंद्र सिंह रावत, आनंद रावत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *