December 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

मसूरी के अधीश का चयन विवि नेशनल एथलीट में।

मसूरी : एमपीजी कालेज के छात्र अधीश घिल्डियाल ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक लाकर मसूरी का नाम रोशन किया है। वहीं  उनका चयन जनवरी माह में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लि चयन हो गया है जो मंगलौर कर्नाटक में उत्तराखंड का नेतृत्व करेंगे।

म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी के छात्र ने पहली बार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दोहरी सफलता हासिल कर महाविद्यालय व मसूरी का नाम रौशन किया है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी व टीम प्रबंधक डा. आरपीएस चैहान ने बताया कि स्पोर्टस स्टेडियम रायपुर में हुई हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पूरे गढवाल क्षेत्र के महाविद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में एमपीजी कालेज के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अधीश घिल्डियाल ने अपनी प्रतिभा व कड़ी मेहनत के दम पर गोलाफेंक व चक्का फेंक प्रतियागिता में स्वर्ण पदक हासिल कर मसूरी का नाम रौशन किया। वहीं अधीश को विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार भी दिया गया। उनकी इस उपलब्धि पर एमपीजी कालेज अपने को गौर्वान्वित महसूस कर रहा है। महाविद्यालय के इस युवा उदयीमान खिलाड़ी अधीश ने प्रतियोगिता में 16.80 मीटर दूर गोला फेंक कर आगामी जनवरी माह में मंगलौर कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। जो जनवरी माह में नेशनल महाविद्यालयी खेलों में उत्तराखंड का नेतृत्व करेंगे। अधीश की इस स्वर्णिम सफलता पर एमपीजी कालेज के प्रधानाचार्य डा. एसपी जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए की्रडा अधिकारी डा. रमेशपाल सिंह चैहान व अधीश को बधाई दी है व कहा कि अधीश की सफलता अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। इस मोके डां. सुनील पंवार, प्रो. अनिल खंडूरी, सहित समस्त महाविद्यालय के परिवार ने अधीश को बधाई दी व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *