मसूरी-धनोल्टी में हुई बर्फ़बारी, सैलानियों का लगा तांता.
1 min readदेहरादून : पहाड़ों की रानी मसूरी और पर्यटक स्थल धनोल्टी में ओलावृष्टि और बर्फ़बारी से तापमान में भारी गिरावट आ गई है.. मसूरी-धनोल्टी में हुई ओलावृष्टि और बर्फ़बारी की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सैलानियों ने यहाँ का रुख शुरू कर दिया.. सैकड़ों की संख्या में सैलानी देर शाम तक मसूरी आते रहे.. ओलावृष्टि और बर्फ़बारी होने के कारण सैलानी और स्थानीय निवासी जाम में घंटो तक फसे रहे.. सैलानियों के वाहनों को बर्फ में सुरक्षित निकलने के लिए पुलिस और स्थानीय युवा देर रात तक कड़ाके की ठंड में भी सड़कों पर लगे रहे..