सीनियर सीटिजन नेशनल हेल्पलाईन “Elder Line-14567” का उत्तराखण्ड में हुआ शुभारंभ।
1 min read
देहरादून : देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा प्रदेश सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए सीनियर सीटिजन नेशनल हेल्पलाईन Elder Line-14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया।
इस अवसर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के विजन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के अनुरूप यह हेल्पलाईन बुजुर्गों की समस्याओं का निदान करने के साथ ही उनको भावनात्मक सपोर्ट भी प्रदान करेगी।
सीएम तीरथ ने कहा कि बुजुर्गों की सहायता के लिये सभी को आगे आना चाहिए। इसके लिये जनजागरूकता बहुत जरूरी है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन एकाकी जीवन जी रहे हैं, हमें उन सभी तक पहुंचना है और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।