May 20, 2024

News India Group

Daily News Of India

नए ट्रैफिक प्लान को लेकर एसडीएम व अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

मसूरी : अपर सचिव पर्यटन सी रविशंकर की बैठक के बाद मसूरी में बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है जिसके अंतर्गत कई क्षेत्रों में एकमार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है जिसका मसूरी के उप जिलाधिकारी नंदन कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी,  नायब तहसीलदार विनोद तिवाड़ी सहित पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया ताकि जाम की स्थिति से निपटने के लिए नये ट्रैफिक प्लान को लागू किया जा सके तथा पर्यटक सीजन में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से ना जूझना पड़े।


एसडीएम व विभागीय अधिकारियों ने कंपनी बाग, हालोक रोड आदि का संयुक्त निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि कंपनी गार्डन, केंपटी फॉल मार्ग पर निरीक्षण किया गया है और ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर अक्सर जाम लगने की संभावनाएं होती है इसके लिए एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है कि ऐसे स्थानों पर यातायात पुलिस को तैनात किया जाए और यहां आने वाले पर्यटकों को रूट प्लान की जानकारी भी दी जाए जिससे यहां आने वाले सैलानियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपसी तालमेल बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि वेवरली के पास भी जाम लगता था उसमें सुधार किया गया है अब वहां पर सामान्य यातायात सुचारू है, हालांकि यह कार्य पुलिस का है लेकिन प्रशासन की ओर से भी इसे देखा जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा न हो और सुझाव दिए जा रहे हैं वहीं जो प्लान पुलिस बनायेगी उसे भी जारी किया जायेगा ताकि यातायात बाधित न हो। इस मौके पर लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, पुलिस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।