रोपवे परियोजना निर्माण को लेकर बैठक।
देहरादून : मंगलवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में डीएम सी रविशंकर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून मसूरी रोपवे निर्माण के कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ कराने और मसूरी में स्थानीय लोगों के विस्थापन के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया कि वर्ष 2012 में मसूरी के शिफन कोट में मात्र 24 परिवारों को स्थानान्तरित किया गया था किन्तु वर्तमान समय में इस स्थान पर 80 परिवार निवास कर रहे हैं। बैठक में सभी परिवारों को अन्यत्र विस्थापित करने को लेकर लोनिवि अधिकारियों ने कई स्थानों का नक्शा भी जिलाधिकारी को दिखाया। शिफन कोट की भूमि के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग से वार्ता करने को लेकर भी चर्चा हुए ताकि रोपवे निर्माण की कार्यवाही अतिशीघ्र प्रारम्भ हो सके।
इस अवसर पर मसूरी पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जेएस चैहान, संदीप सहानी, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।