वन भूमि से सम्बन्धित प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारित करें – कैबिनेट मंत्री जोशी
देहरादून : सोमवार को प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने अपने विधानसभा कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री घोषणा एवं प्राथमिकता की सड़कों के आगणन तत्काल शासन को प्रेषित किये जाए। उन्होनें अधिकारियों को जिला योजना में स्वीकृत होने वाले कार्यों को भी प्राथमिकता देने सहित वन भूमि से सम्बन्धित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दीपक पुण्डीर, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, सहायक अभियंता पीवी सिंह, ग्राम प्रधान अमरदेव, संजय राणा आदि उपस्थित रहे।