May 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

कोरोना संकट मे जरूरतमन्द लोगो तक राशन पंहुचा रहे है महावीर रांगड।

सुनील सजवाण

टिहरी/धनोल्टी : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जंहा देश लोक डाऊन के नियमो का पालन कर रहा है वंही कई एसे लोग भी है जो प्रत्येक दिन मेहनत करके हर रोज अपना चुल्हा जला पाते है किन्तु कोरोना संकट व लॉक डाउन के कारण बेरोजगार इन लोगो के घरो मे राशन या दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओ की दिक्कत को देखते हुए धनोल्टी के पूर्व विधायक व वर्तमान मे गढवाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिहं रांगड ने इस वैश्विक संकट के दौर मे अपनी विधान सभा धनोल्टी मे कोई परिवार भुखा न रहे एसी जिम्मेदारी लेते हुए पूरी विधान सभा में अब तक लगभग 3300 जरूरतमन्द लोगो को अपने व्यक्तिगत संसाधनो से राशन व दैनिक जीवन मे उपयोगी सामान का वितरण किया है।

इससे पूर्व भी महाबीर सिहं रांगड ने पूरी विधान सभा मे मास्क व सेनेटाईजर वितरित किए थे।

विकास खण्ड थौलधार व जौनपुर के कई गांवो मे जरूरत मन्द लोगो तक यह मदत रांगड दिलवा चुके हैं।

वंही लोगो ने संकट के इस दौर मे बेसहाय लोगो तक पंहुच रही इस मदत के लिए महावीर सिहं रागंड का धन्यवाद भी अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *