October 15, 2024

News India Group

Daily News Of India

पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रुप में ली शपथ।

उत्तराखंड : उत्तराखंड के खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने धामी को मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पुष्कर सिंह धामी अब तक उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं युवा सीएम पुष्कर धामी से युवाओं को खासी उम्मीद है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रदेश की कमान युवा चेहरे के हाथ में सौंपी गई है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी 45 (16 सितंबर 1975) साल के हैं और खटीमा से दूसरी बार से विधायक हैं। उनकी युवाओं में अच्छी पैठ है। इसलिए हाईकमान ने उनको उत्तराखंड की कमान सौंपी है ताकि वो युवा वर्गों के लिए काम कर भाजपा की छवि को बेहतर कर सकें।
इस अवसर पर सुबोध उनियाल ने कैबिनेट मंत्री , हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री , यशपाल आर्य कैबिनेट मंत्री , विशन सिंह चुफाल कैबिनेट मंत्री , सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री , रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री , धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री  , अरविंद पांडेय कैबिनेट मंत्री , बंशीधर भगत कैबिनेट मंत्री , यशपाल आर्य कैबिनेट मंत्री और स्वामी यतीश्वरानंद कैबिनेट , गणेश जोशी कैबिनेट और गोपनीयता की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed