गंगोत्री में कांग्रेस की सदस्यता अभियान जोरों पर, कांग्रेस पूर्व विधायक सजवाण ने युवाओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता।
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मिशन 2022 के अंतर्गत आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के आवास पर विधानसभा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों से अनेकों युवा एवं युवतियों ने कांग्रेस की नीतियों और पूर्व विधायक की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वर्तमान सरकार की युवा विरोधी कार्यप्रणाली से नाखुश पूरी विधानसभा का हर नौजवान हताश एवं परेशान है। इस दौरान युवाओं ने कहा कि जिन चुनावी वायदों ओर जुमलों के बल पर भाजपा को उत्तराखंड की सत्ता मिली, बीते साढ़े 4 वर्षों से सरकार उन उम्मीदों पर खरी नही उतर पाई है। आज युवा, महिला एवं हर वर्ग कांग्रेस की सरकार के दौरान किये विकास कार्यों को याद कर रहे है, जिस कारण भारी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़कर 2022 में भाजपा की निरंकुश सरकार को उखाड़ फैक परिवर्तन में भागीदार बनने का संकल्प ले रहे है।
इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने यहां पहुंचे अनेक युवा एवं युवतियों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाकर कहा कि जिन युवा साथियों ने वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस पार्टी और मुझ पर विश्वास व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनका में हृदय से कृतज्ञ हूँ। निश्चित ही आप सभी के प्यार और स्नेह से मुझे मजबूती से अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आप सबके समर्थन से 2022 के चुनावी रण में निश्चित ही मुझे मजबूती मिलेगी ऐसा मुझे दृढ़ विश्वास है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, NSUI के सुधीश पंवार, योगेश डंगवाल, नवीन गुसाईं, जसपाल पंवार, भगवान चंद, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा पूजा नेगी, देविका, स्वाति पंवार, विवेकता, आदि अनेक युवा युवतियां मौजूद रही।