May 17, 2024

News India Group

Daily News Of India

न्याय पंचायत तियां में खुलेगा पंजाब नेशनल बैंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से खास मुलाकात।

अरविन्द थपलियाल

नौगांव /उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के न्याय पंचायत तियां में लगभग दो दसक से बैंकिंग सेवा खोलने की मांग हो रही है लेकिन यह सारे प्रयास असफल होते नजर आ रहे हैं।
अब यह मांग देश की राजधानी दिल्ली में जिला पंचायत वार्ड डामटा कफनौल के जिला पंचायत प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने पंहुचाई है और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर दास्तावेज सौंपे हैं। जिला पंचायत सदस्य पुनम थपलियाल के लेटर हेड पर मांग की गयी है कि न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत दो दर्जन अधिक गांव आतें हैं।
क्षेत्र मुंगरसन्ति और खाटल क्षेत्र के अंतर्गत आता है और 25से 30हजार आबादी का क्षेत्र है और एक भी बैंक नहीं है। क्षेत्र की 50किमी की भागदौड़ वाली पिडा़ को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर पंजाब नेशनल बैंक खोलने की मांग उठाई और पत्र में यह बताया की वह प्रदेश की मुल शाखा देहरादून में सभी आंकड़े और दास्तावेज जमा कर चुके हैं।
जनहीत की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली राज्यसभा सांसद बलूनी से अनुमोदन की मांग उठाई है।
बैंक खोलने को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अश्वासन दिया है कि जल्द बैंक खोल दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *