April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

जनता सब जानती है, कांग्रेस सभासदों के तथ्यहीन बयान हास्यापद- मोहन पेटवाल

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि जब पूरा देश, प्रदेश व शहर कोरोना महामारी से लड़ रहा है ऐसे में मिल कर इस महामारी से मुकाबला करने मेें सहयोग देने के बजाय कांग्रेस के सभासद तथ्यहीन व हास्यापद बयान देकर जनता को ज्ञान बांटने में लगे हैं। जबकि हकीकत में मसूरी में जितने विकास कार्य किए गये शायद प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में नहीं किए गये।
भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कांग्रेस के दो सभासदों के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें जनता के बीच आकर देखना चाहिए केवल बयानबाजी से काम नहीं करना चाहिए। इस कोरोना काल में भाजपा जितनी सेवा का कार्य कर रही है दूसरा कोई कर नहीं सकता। कांग्रेस के सभासद कहते हैं कि उपजिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा तो की गई लेकिन तिथि नहीं बतायी, शायद उन्हें पता नहीं है कि प्लांट लगाने के लिए डेढ़ माह का समय निर्धारित किया गया है वहीं उन्होंने ओपीडी की बात की तो उन्हें इसकी भी जानकारी नहीं है कि जब उपजिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाया गया तो सबसे पहले लंढौर कम्युनिटी अस्पताल में ओपीडी की व्यवस्था की गई वहां पर चिकित्सक बिठाये गये वहीं लंढौर घंटाघर के समीप साउथ रोड पर ओपीडी खोली गई व विगत 15 मई को राजकीय सेंटमेेरी कुलड़ी के सपीम प्राथमिक विद्यालय में भी ओपीडी शुरू की गई व बाकायदा चिकित्सक का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया। उन्हांेने कहाकि कांग्रेस हमेशा से ही तथ्यहीन राजनीति करती आ रही है जिसमें उनके दिमाग का दिवालिया पन झलकता है यहीं हाल उनके बड़े नेताओं का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभासदों को पता ही नही है कि शहर में कितने विकास कार्य हो रहे हैं व बिना तथ्यों के ज्ञान बांटने में लगे हैंै। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान विधायक व प्रदेश में मंत्री गणेश जोशी ने जहां अस्पताल का निर्माण करवाया व उप जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाया वही वहां पर 25 आक्सीजन बैडो की व्यवस्था की गई पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेंडर वहां पर हैं, 5 बैड का आईसीयू शुरू किया गया वहीं सात नये चिकित्सों की तैनाती की गई। उन्हें मालूम होना चाहिए कि अस्पताल में 29 चिकित्सों की तैनाती की गई है जिसमें से वर्तमान में 21 कार्यरत है बाकी चिकित्सकों में कुछ बीमार है व कुछ देहरादून में अटैच हैं। उन्हें यह भी नहीं मालूम की मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी आकर नगर पालिका परिषद के सभी 13 वार्डों व छावनी के छह वार्डों में आक्सोमीटर थर्मामीटर, सेनेटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध कराये वहीं स्वच्छता कर्मियों, पत्रकारों, पुलिस कर्मियों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, इम्युनिटी बूस्टर का काढा वितरित किया। वहीं पत्र दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन सोसायटी की मदद से भटटा गांव में पांच आकसीजन बैड सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया। जहां तक विकास कार्य की बात है तो उनके संज्ञान में लाना है कि किंक्रेग में मल्टीस्टोरी पार्किग बन रही है, यमुना से पानी लाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, पुरूकुल रोपवे का निर्माण शीघ्र शुरू होने वाला है, जाम से निजात दिलाने के लिए भूमिगत टनल स्वीकृत हो चुकी है जीरो प्वाइंट पर बड़ी मल्टी स्टोरी पार्किंग शीघ्र बनने जा रही है। माता मंगला के सहयोग से सिविल अस्पताल को एक एंबुलेस व एक शव वाहन दिया गया है। ऐसे में पालिका के दो सभासद बतायें कि उनकी पार्टी की क्या उपलब्धि है उन्होंने कोरोना काल में क्या किया। गत वर्ष भी कोरोना काल में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिन रात एक कर समाज की सेवा की राशन वितरित किया, मोदी किचन चलाया जहां तक 2022 की बात है यह जनता तय करेगी उसके लिए चिंता करने की जरूरत नही है। आज जहां पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है  अच्छा होता कि इस महामारी से निपटने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *