पदम विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया गहरा शोक व्यक्त।
ऋषिकेश : विश्व विख्यात पर्यावरणविद्, पदम विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन की खबर सुनते ही एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर उनके परिजनों को दुख व्यक्त करते हुए अपनी सांत्वना दी। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों एवं देश भर के उनके शुभचिंतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विश्व विख्यात चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदरलाल बहुगुणा जी ने जीवन पर्यंत वृक्षों के प्रति लोगों में मोह जागृत करने, पर्यावरण संरक्षण, हिमालय और नदियों के संरक्षण के लिए कई आंदोलनों की अगुवानी की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे बहुगुणा जी समाज के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत का कार्य करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि भले ही शरीर से उनका निधन हो गया है परंतु उनके द्वारा किए गए कार्य प्रत्येक व्यक्ति के दिल में हमेशा अमर रहेंगे।